दांबुला 22 जुलाई (कड़वा सत्य) राबेया खान 14 रन देकर चार विकेट की शानदार गेंदाबजी और उसके बाद मुर्शीदा खातून (50) रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत बंगलादेश ने सोमवार को महिला एशिया कप के आठवें मुकाबले में थाईलैंड को सात विकेट से हरा दिया है।
97 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और पांचवें ओवर में उसने दिलारा अख्तर 11 गेंदों में (17) का विकेट रनआउट के रूप में गवां दिया। इशमा तंजीम और मुर्शीद खातून ने इसके बाद दूसरे के विकेट लिये 60 रनों की साझेदारी की। 15वें ओवर में तंजीम (16) रन बनाकर आउट हुई। अगले ही ओवर में फन्नीता माया ने मुर्शीदा खातून आउट कर बंगलादेश को बड़ा झटका दिया। मुर्शीदा ने 55 गेंदों में आठ चौंकों की मदद से (50) रन बनाये। बंगलादेश ने 17.3 ओवर में 100 रन बनाकर सात विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। ऋतु मोनी (9) और रूमाना अहमद (5) रन बनाकर नाबाद रही।