दांबुला 24 जुलाई (कड़वा सत्य) मुर्शीदा खातून (80) और कप्तान निगार सुल्ताना नाबाद (62) रनों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर बंगलादेश ने बुधवार को महिला एशिया कप के 11वें मुकाबले में मलेशिया को जीत के लिये 192 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज यहां बंगलादेश की कप्तान निगार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिलारा अख्तर और मुर्शीदा खातून की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये (65) रन जोड़े। आठवें ओवर में एम आई इस्माइल ने दिलारा अख्तर को आउट कर मलेशिया को पहली सफलता दिलाई। दिलारा अख्तर ने 20 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से (33) रन बनाये। बंगलादेश को दूसरा विकेट 17वें ओवर में मुर्शीदा खातून के रूप में गिरा। मुर्शीदा खातून ने 59 गेंदों में 10 चौके और एक छक्का लगाते हुए (80) रनों की पारी खेली। कप्तान निगार सुल्ताना 37 गेंदों में (62) और रुमाना अहमद (6) रन बनाकर नाबाद रहीं। बंगलादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट पर 191 रनों का स्कोर खड़ा किया।