ढाका, 04 अक्टूबर (कड़वा सत्य) बंगलादेश, भारत और नेपाल ने बांगलादेश सरकार की पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और जल संसाधन सलाहकार सैयदा रिजवाना हसन की उपस्थिति में 40 मेगावाट के ऊर्जा समझौते पर हस्ताक्षर किये।
ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, बंगलादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी), नेपाल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी (एनईए) और भारत के एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (एनवीवीएन) द्वारा काठमांडू में एक समारोह में त्रिपक्षीय बिजली बिक्री समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।