ढाका 18 जुलाई (कड़वा सत्य) बंगलादेश में कोटा सुधार प्रदर्शनकारियों की ओर से गुरुवार को बंद के आह्वान के बीच कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए बॉर्डर गार्ड बंगलादेश (बीजीबी) ने राजधानी ढाका सहित पूरे देश में 229 प्लाटून तैनात किये हैं।
बीजीबी के जनसंपर्क अधिकारी शरीफुल इस्लाम ने कहा कि कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
कोटा सुधार प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक सेवा में कोटा प्रणाली में सुधार की मांग को पूरा करने और छात्रों पर हमलों का विरोध करने के लिए पूरे देश में शांतिपूर्ण पूर्ण बंद का आह्वान किया है।
सरकारी नौकरियों में सुधार की मांग को लेकर आंदोलन के आयोजकों में से एक आसिफ महमूद ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से यह घोषणा की। पोस्ट के अनुसार अस्पतालों और आपातकालीन सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है।
अशोक,
कड़वा सत्य