ढाका, 27 सितंबर (कड़वा सत्य) बंगलादेश के पर्यटन क्षेत्र पर 2024 के राष्ट्रीय चुनावों, प्रतिकूल मौसम, बार-बार आने वाली बाढ़ और भेदभाव विरोधी आंदोलन का काफी प्रतिकूल असर पड़ा है।
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार महत्वपूर्ण छूट और कई तरह की सुविधाएँ प्रदान करने के बावजूद, व्यवसाय को पीक ट्रैवल सीज़न के दौरान अपेक्षित संख्या में यात्री नहीं मिल रहे हैं। इन कारणों से होटल, रिसॉर्ट, रेस्तरां और अन्य पर्यटन से जुड़ी कंपनियाँ इस साल संघर्ष कर रही हैं और अगर यह प्रवृत्ति जारी रही, तो आने वाले महीनों में उनका घाटा और बढ़ेगा।