नयी दिल्ली, 19 जुलाई (कड़वा सत्य) भारत ने बंगलादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों को देश का आंतरिक मामला बताते हुए उस पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है हालांकि वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों और छात्रों की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज यहां नियमित ब्रीफिंग में बंगलादेश की स्थिति पर सवालों के जवाब में कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, बंगलादेश में लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। हम इसे देश का आंतरिक मामला मानते हैं।”
उन्होंने कहा,“ बंगलादेश में लगभग 8500 छात्र और 15000 भारतीय नागरिक रह रहे हैं। हम विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर स्थानीय अधिकारियों द्वारा उठाए गए कदमों से अवगत हैं। हमारा उच्चायोग हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिए स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में रहता है।”
प्रवक्ता ने कहा,“ हमने बंगलादेश में रहने वाले हमारे छात्रों सहित भारतीय नागरिकों के लिए, उनकी सुरक्षा और सहायता के लिए एक प र्श जारी किया है। लोगों तक पहुंचने के लिए 24 घंटे काम करने वाले हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर खुद इस मामले पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। बंगलादेश में हमारा उच्चायोग नियमित ताज़ा जानकारी प्रदान करता रहेगा।”
श्री जायसवाल ने कहा, “मैं नियमित रूप से नयी जानकारी भी पोस्ट करता रहूंगा। मैं परिवार के सदस्यों से नवीनतम विकास के लिए हमारा अनुसरण करने का आग्रह करूंगा। हम बंगलादेश में अपने नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
,
कड़वा सत्य