ढाका 18 अगस्त (कड़वा सत्य) बंगलादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने रविवार को कहा कि राज्य प्रणाली में आवश्यक सुधार लाने के बाद जल्द से जल्द स्वतंत्र, निष्पक्ष और भागीदारीपूर्ण चुनाव कराए जाएंगे।
श्री यूनुस ने ढाका में राजनयिकों के साथ बैठक में कहा, ‘हम अपने चुनाव आयोग, न्यायपालिका, नागरिक प्रशासन, सुरक्षा बलों और मीडिया में महत्वपूर्ण सुधार करने के लिए अपना जनादेश पूरा करते ही स्वतंत्र, निष्पक्ष भागीदारीपूर्ण चुनाव कराएंगे।’