ढाका, 15 सितंबर (कड़वा सत्य) बंगलादेश की सरकार ने रविवार को यहां देशभर के धार्मिक स्थलों (मजारों) पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्तों को कदम उठाने का निर्देश दिया।
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह निर्देश धार्मिक स्थलों पर योजनाबद्ध हमलों को रोकने के लिए जारी किया गया है, जिसका कथित उद्देश्य अंतरिम सरकार को शर्मिंदा करना है। सरकार की ओर से उपायुक्तों को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि कुछ उपद्रवी कानून एवं व्यवस्था को बाधित करने के इरादे से देश के विभिन्न हिस्सों में धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहे हैं, जो चिंताजनक भी है और अवांछनीय भी। संतों की समाधि स्थल के रूप में इन धार्मिक स्थलों पर उनके अनुयायियों द्वारा भक्ति एवं सम्मान के साथ जाने की लंबी परंपरा रही है। पत्र में जिला आयुक्तों से धार्मिक स्थलों पर शांति एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने और लुओं की सामान्य आवाजाही बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया गया है।