ढाका, 07 अगस्त (कड़वा सत्य) बंगलादेश में हिंसक सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देकर देश छोड़ देने के कारण कानून प्रवर्तन और पुलिस व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गयी है तथा प्रदर्शनकारी सुश्री हसीना की पार्टी अवामी लीग से जुड़े लोगों को लगातार निशाना बना रहे हैं।
मीडिया में बुधवार को आयी रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले दो दिन में हिंसक भीड़ ने लगभग 400 थानों पर हमले किये हैं और कम से कम 50 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। देश में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अधिकांश पुलिसकर्मी सुरक्षित स्थानों पर शरण ले चुके है, जिसके कारण देश के कई थानों एक भी पुलिसकर्मी नहीं है।
इस बीच, प्रदर्शनकारियों ने लालमोनिरहाट जिले में अवामी लीग के दो सांसदों और 100 से अधिक समर्थकों के घरों पर हमले किये। सुश्री हसीना के निर्वासन का जश्न मनाने के लिए निकाले गये जुलूस के दौरान लालमोनिरहाट -1 के सांसद एवं जिला अवामी लीग के अध्यक्ष मोताहर हुसैन और लालमोनिरहाट -3 के सांसद एवं जिला अवामी लीग महासचिव मोतिहार रहमान सहित कई नेताओं के घरों पर भी तोड़फोड़ की गयी। ‘ढाका ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार पिछली सरकार के करीबी माने जाने वाले अधिकांश वरिष्ठ अधिकारी भूमिगत हो गये हैं।
तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में नजरबंदी से रिहा होने के एक दिन बाद, पूर्व प्रधानमंत्री एवं बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) अध्यक्ष खालिदा जिया ने बुधवार को राजधानी के नया पलटन इलाके में पार्टी की एक रैली में वीडियो लिंक के जरिये भाषण दिया। फरवरी 2018 में भ्रष्टाचार के एक मामले में जेल जाने के साढ़े छह साल से अधिक समय बाद यह पहला मौका है, जब 79 वर्षीय नेता ने किसी राजनीतिक रैली में भाषण दिया है। उन्होंने आवामी लीग सरकार को गिराने के लिए प्रदर्शनकारी छात्रों और लोगों को धन्यवाद दिया तथा उनसे बदले की कार्रवाई से पीछे हटने का आग्रह किया।
बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने ‘द डेली स्टार’ को बताया, “उन्होंने सभी से धैर्य रखने और एकजुट होकर इस देश के पुनर्निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।” उन्होंने राजधानी के एवरकेयर अस्पताल में सुश्री जिया से मुलाकात की, जो वहां अपना इलाज करा रही हैं। श्री आलगमीर ने कहा, “मैंने उन्हें लंबे समय के बाद देखा। वह मानसिक रूप से स्वस्थ लग रही थीं, हालांकि, वह थोड़ी थकी हुई लग रही थीं।”
उन्होंने कहा, “बीएनपी अध्यक्ष को उनका पासपोर्ट मिल गया है। सरकार कई दिनों से उनके लिए पासपोर्ट प्राप्त करना मुश्किल बना रही थी। हम उन्हें बेहतर इलाज के लिए विदेश ले जाने की तैयारी कर रहे हैं हालांकि, यहां उनके डॉक्टरों ने अभी तक उन्हें उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी है।”
चौतरफा हिंसा और तनाव की रिपोर्ट्स के बीच, देश के अटॉर्नी जनरल ए एम अमीनुद्दीन ने आज पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा, “मैंने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा भेज दिया है। मैंने व्यक्तिगत कठिनाइयों काे इस्तीफे का कारण बताया है।” श्री अमीनुद्दीन ने कोई और विवरण देने से इनकार कर दिया। उन्हें 08 अक्टूबर, 2020 को राष्ट्रपति ने अटार्नी जनरल नियुक्त किया था।
लालमोनिरहाट अग्निशमन सेवा ने बताया कि जिला एएल के संयुक्त सचिव सुमन खान के आवास से छह जले हुए शव ब द किये गये। ऑनलाइन समाचार पोर्टल ‘डेली ऑब्जर्वर’ ने बताया कि अज्ञात शव सोमवार सुबह करीब 4.30 बजे घर की चौथी मंजिल से ब द किए गए। रिपोर्टों में कहा गया कि आरक्षण विरोधी प्रदर्शन में शामिल छात्र प्रदर्शनकारियों के परिवारों ने चिंता व्यक्त की है कि शव उनके बच्चों के हो सकते हैं और अधिकारी शवों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण कराने की योजना बना रहे हैं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक लगभग 400 थानों को हिंसक भीड़ के हमलों का सामना करना पड़ा। जिसमें हथियार और गोला-बारूद लूट लिया गया और इमारतों में आग लगा दी गयी। बड्डा, जात्राबारी, वतारा, अबाडोर, मीरपुर, उत्तर पूर्व, मुहम्मदपुर, शाह अली और पलटन सहित विभिन्न थानों पर सोमवार दोपहर शुरू हुए ये हमले रात तक जारी रहे।
कई स्थानों पर सुरक्षा बलों और हिंसक भीड़ के बीच टकराव हुआ जिससे कई पुलिस स्टेशन तबाह हो गये। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों ने कुर्सियां, पंखे, मेज और अन्य सामान चुरा लिये।
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण हताहतों की सटीक संख्या अनिश्चित बनी हुई है।
ढाका के बाहर स्थित एक पुलिस अधीक्षक ने कहा कि व्यापक विनाश के कारण इसे पुनः स्थापित करने में समय लगेगा। उन्होंने कहा,“ वर्ष 1971 के बाद हमें कभी ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा।”
पुलिस अधिकारियों ने पुलिस के राजनीतिकरण और उन्हें स्वतंत्र रूप से कानून-व्यवस्था लागू करने के अपने कर्तव्य को निभाने से रोकने पर असंतोष व्यक्त किया।
,
जारी कड़वा सत्य