ढाका, 21 सितंबर (कड़वा सत्य) बंगलादेश की अंतरिम सरकार ने लम्बे समय से चली आ रही परम्परा को जारी रखते हुये दुर्गा पूजा के अवसर पर स्वादिष्ट हिल्सा मछली को भारत में निर्यात करने का निर्णय लिया है। वाणिज्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी।
देश के प्रमुख अंग्रेजी अखबार ‘डेली स्टार’ के मुताबिक अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘ बंगलादेश सरकार ने दुर्गा पूजा के अवसर पर भारत को तीन हजार टन हिल्सा मछली के निर्यात को मंजूरी दे दी है।’