नयी दिल्ली, 24 जनवरी (कड़वा सत्य) भारत ने शुक्रवार को कहा कि बंगलादेश की सीमा पर कंटीली बाड़ लगाने का काम भारत एवं बंगलादेश के बीच विभिन्न द्विपक्षीय समझौतों के अनुरूप किया जा रहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यहां नियमित ब्रीफिंग में कहा, “ सीमा पर बाड़ लगाने के लिये भारत और बंगलादेश के बीच कई समझौते हुये हैं। सीमा पर बाड़ लगाना आवश्यक है ताकि अपराध से संबंधित घटनाओं को रोका जा सके। हम चाहते हैं कि सीमा पर बाड़ लगाने के लिये बंगलादेश के साथ किये गये समझौतों को भी हमारे साथ सकारात्मक रूप से लागू किया जाना चाहिये। दोनों देशों के बीच हुये समझौतों के अनुसार सीमा के दोनों तरफ बाड़ लगायी जा रही है।”