नयी दिल्ली 21 अक्टूबर (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद डॉ संबित पात्रा ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया और कहा कि बंगला नहीं लूंगा, शपथ लेने वाले श्री केजरीवाल शीशमहल तक पहुंच गए।
श्री पात्रा ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘हिन्दुस्तान में क्या चल रहा है, उत्तर प्रदेश के एक पूर्व मुख्यमंत्री आवास से टोंटी लेकर चले गए थे और अब केजरीवाल जी टोटो लेकर चले गए। केजरीवाल जी ‘टोटो’ वापस कीजिए, क्योंकि हिन्दुस्तान की जनता अब टोटो को देखना चाहती है। हिन्दुस्तान की जनता जानना चाहती है कि टोटो स्मार्ट टायलेट कितनी आम और कितनी खास है।’
उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी अभी तो आप राजा-महाराजा हैं तो रिमोट कंट्रोल वाले टोटो स्मार्ट टायलेट सीट का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन जब जनता वोट डालेगी तो उस समय रिमोट कंट्रोल जनता के हाथ में होगी। जनता आपको (केजरीवाल) गर्म तवे पर बिठाएगी और टेम्परेचर इतना अधिक होगा कि वे बैठ नहीं पाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के भंडार (इन्वेंटरी) से पता चलता है कि यह कोई दिल्ली के मुख्यमंत्री का बंगला नहीं बल्कि किसी शहंशाह का महल था क्योंकि वहां किसी शहंशाह के रहने लायक साजो सामान लगे हुए हैं। शहंशाह भी ऐसे 26 प्रकार की बेशकीमती वस्तुओं से महरूम रहे होंगे। शीशमहल में टोटो स्मार्ट टायलेट लगा था। मीडिया के अनुसार केजरीवाल के सरकारी मुख्यमंत्री आवास के सात कमरों में टोटो स्मार्ट टायलेट लगा हुआ था। एक टायलेट लगभग 10-12 लाख रुपए का है। टोटो टायलेट रिमोट कंट्रोल से चलता है।’
उन्होंने कहा कि आम आदमी के नाम पर श्री केजरीवाल जीतकर सत्ता में आते हैं और अपने सरकारी आवास में टोटो स्मार्ट टायलेट लगाते हैं तो उसका पर्दाफाश करना जरूरी है। टोटो स्मार्ट टायलेट में रिमोट कंट्रोल दबाने से ढक्कन अपने आप खुल जाता है। दूसरे बटन दबाने से टॉयलेट का सीट अपने आप खुल जाएगा। पानी बचाने के लिए तीसरा बटन दबाकर इको फ्लश कर सकते हैं। जब इको फ्लश से काम नहीं चलेगा तो फुल फ्लश कर सकते हैं। इसमें खास बात यह है कि सीट टेम्परेचर भी नियंत्रित कर सकते हैं। जो केजरीवाल कहते थे कि बंगला नहीं लूंगा क्योंकि मैं आम आदमी हूं वो आम आदमी टोटो स्मार्ट टायलेट इस्तेमाल करते थे।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि 07 जून 2013 का श्री केजरीवाल के दस्तखत के कागजात हैं जब उन्होंने शपथ ली थी। उन्होंने शपथ ली थी कि मैं लाल बत्ती की गाड़ी नहीं लूंगा। मैं अपने लिए सुरक्षा नहीं लूंगा। मैं बड़ा बंगला नहीं लूंगा, इत्यादि-इत्यादि। बंगला नहीं लूंगा से केजरीवाल जी शीशमहल तक पहुंच गए। दिल्ली के लोक निर्माण विभाग द्वारा ली गयी इन्वेंट्री जारी हुई तो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास को बंगला नहीं रहने दिया बल्कि उसे शीशमहल बना दिया जिसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंची है।
उन्होंने कहा कि मीडिया में जो खबरें आई है उसके अनुसार शीशमहल में खिड़की का पर्दा मोटर और ट्रैक से संचालित होता है जिसकी विशेषता थी इक्वीप्ड बॉडी सेंसर और रिमोट कंट्रोल इन सब मिलाकर 4.5 करोड़ रुपए से 06 करोड़ रुपए तक के पर्दे केजरीवाल जी के शीशमहल में लगे। सोनी की 16 एलईडी टीवी थी जिसकी कुल कीमत 64 लाख रूपये है। मधुर आवाज के लिए 4.5 लाख रुपए का बोस एफवन का सब-बूफर के साथ लाउडस्पीकर। जो अरविंद केजरीवाल कहते थे कि बंगला नहीं लूंगा वो केजरीवाल जी अपने शीशमहल में साढ़े चार लाख रुपए का बूफर लगाये थे। शीशमहल में 04 लाख रुपए का ओसाडा फूल बॉडी मसाज चेयर भी है।
डॉ. पात्रा ने कहा, ‘दरअसल केजरीवाल जी बंगला में चलते चलते थक जाते होंगे क्योंकि 03 हजार स्क्वार फीट से ज्यादा जगह का बंगला था। जब थक जाते होंगे तब ओसाडा मसाज चेयर पर बैठ जाते होंगे। शीशमहल में 10 लाख रुपए का मोटराइज्ड रिकलाइनर सोफा था जो रॉकिंग एंड रिवाल्विंग मैकेनिज्म पर आधारित है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘मीडिया द्वारा उजागर इन्वेंटरी में शीशमहल में 80 वाट का फ्री स्टैंड ल्यूमनर भी लिखा है, यह क्या होता है , 9.50 लाख रुपए का यूनिफॉर्म इल्यूमीनेशन टच कंट्रोल पैनेल फॉर इंडीविजुअल ऑन ऑफ डिमिनीशन एंड कलर ट्यूनिंग लगा है। ऐसा लगता है कि केजरीवाल जी अपने मन के अनुसार बोंलेंगे कि लाइट डीम हो जाओ तो डीम हो जाएगा और फिर केजरीवाल बोलेंगे कि हर जगह यूनिफार्म लाइट हो जाओ तो पूरे जगह पर एक समान लाइट हो जाएगी। किसी की पिटाई करनी हो तो बोंलेंगे लाइट बंद हो जाओ तो लाइट बंद हो जाएगी। इसके अलावा 19.05 लाख रुपए का 12 वाट का ट्यूनेबल डाउन लाइट था। यह समझ से परे है कि यह कैसी लाइट होगी।’
उन्होंने कहा ‘श्री केजरीवाल के आवास के शौचालय में 22.5 लाख रुपए का हॉट वाटर जेनरेटर है। एयर टू वाटर हीट पम्प 2.2 केडब्ल्यू किलोवाट समेत कई सुविधाएं शामिल है। हम लोग जैसे लोग इमरशन रॉड से पानी गर्म कर स्नान कर लेते हैं लेकिन शीशमहल में रहने वाले आम आदमी 22.5 लाख रुपए का हॉट वाटर जेनरेटर का इस्तेमाल करते हैं। शीशमहल में 15 करोड़ रुपए का सुपिरियर वाटर सप्लाई और सैनिटरी इंस्टालेशन लगा है जो पाउडर, सेंट आदि रखने के लिए है। ऐसा सैनिटरी इंस्टालेशन पांच लगे हुए हैं जिसमें एक की कीमत 03 करोड़ रुपए है। 2.10 लाख रुपए का वाशिंग मशीन लगा है। जहां पर्दे करोड़ो रुपए का लगा हो, वहां 2.10 लाख रुपए का क्या महत्व है। इसके अलावा शीशमहल में 1.2 करोड़ रुपए का रेलिंग लगी हुई है। 10 लाख रुपए का ग्रैंड एज ब्रास इंटेंस आउट डोर लाइट लगा है। 70 लाख रुपए का वूडेन डोर और ग्लास डोर है। 36 लाख रुपए का डेकोरेटीव पिलर्स है।’
संतोष ,
कड़वा सत्य