कोलकाता 17 जून (कड़वा सत्य) पूर्व रेलवे (ईआर) ने सोमवार को कहा कि न्यू जलपाईगुड़ी के समीप ट्रेन दुर्घटना में फंसे हुए यात्रियों को वापस लाने के लिए सियालदह से आपातकालीन विशेष यात्री ट्रेन रंगापानी में दुर्घटनास्थल के लिए रवाना होगी।
ईआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी मित्रा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विशेष ट्रेन के अलावा उत्तर बंगाल राज्य परिवहन (एनबीएसटी) फंसे हुए यात्रियों को वापस लाने के लिए 10 मैक्सी बसें चलायेगा।
उन्होंने कहा कि आज रात निर्धारित कंचनजंगा एक्सप्रेस अपने समय के अनुसार रवाना होगी।
मालदा से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर बंगाल जाने वाली वंदे भारत ट्रेन मालदा में फंसी हुई है।
अशोक
कड़वा सत्य