कोलकाता, 01 जून (कड़वा सत्य) पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में नौ संसदीय सीटों पर शनिवार को छिटपुट हिंसा की घटनाओं के बीच पूर्वाह्न 11.00 बजे तक करीब 28.1 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बारासात में 27.8 , बशीरहाट में 32.56, डायमंड हार्बर में 31.51 , दमदम में 24.83 , जादवपुर में 26.59 , जॉयनगर में 30.02 , मथुरापुर में 24.62 , कोलकाता उत्तर में 24.02 और कोलकाता दक्षिण में भी 24.02 फीसदी मतदान हुआ।
सुबह 07.00 बजे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त होगा।
तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं डायमंड हार्बर सीट से पार्टी उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी ने वोट डालने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में विश्वास जताया कि उनकी पार्टी को 2019 की तुलना में जनता का और अधिक बेहतर समर्थन मिलेगा तथा अधिक सीटें मिलेंगी।
इस बीच विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से मतदान केंद्रों के बाहर छिटपुट हिंसा की रिपोर्टें मिली हैं।
(संपादक , शेष कृपया पूर्व प्रेषित समाचार से जोड़ लें।)
अशोक,
कड़वा सत्य