नयी दिल्ली, 20 सितंबर (कड़वा सत्य) केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जलाशयों से पानी छोड़ने के एक तरफा फैसले के कारण बनी बाढ़ की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री को लिखे पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि दामोदर घाटी के जलाशयों से पानी छोड़ने के बारे में राज्य सरकार के अधिकारियों को पहले ही सूचित कर दिया गया था।
श्री पाटिल ने कहा कि दामोदर वेली निगम ने जलाशयों से पानी छोड़ेने के कारण बाढ़ की स्थिति पर मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि पंचेयत और मैथन जलाशयों का पानी छोड़ने का फैसला दामोदर वेली नियामक समिति करती है जिसमें पश्चिम बंगाल के साथ ही झारखंड सरकार के प्रतिनिधि भी शामिल होते हैं और सभी पक्ष मिलकर नियमों का पालन करते हुए फैसला लेते है।