हैदराबाद, 24 अक्टूबर (कड़वा सत्य) बंगाल वारियर्स ने गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 13वें मैच में यूपी योद्धाज को 32-29 के अंतर से हरा दिया। यह इस सीजन में बंगाल की पहली जीत है जबकि यूपी को तीन मैचों में पहली हार मिली है।
बंगाल की जीत में मनिंदर (आठ) के अलावा डेब्यू मैच खेल रहे सुशील काब्रेकर (सात) और नितिन धनखड़ (सात) का अहम योगदान रहा। खासतौर पर सुशील ने दोनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया। यूपी के लिए भरत ने एक बार फिर सुपर-10 लगाया लेकिन वह अपनी टीम को सीजन की पहली हार से नहीं बचा सके।