जयपुर 14 जनवरी (कड़वा सत्य) प्रो कबड्डी लीग 2023-24 के 70वें मैच में माइटी मनिंदर सिंह के 14 अंक की अगुवाई में बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धाज को 42-37 से हरा दिया।
शनिवार रात जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में यूपी योद्धाज के परदीप ने 16 अंक लिए लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इसी के साथ बंगाल वॉरियर्स 12 मैचों में पांचवीं जीत के बाद 33 अंक के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, यूपी योद्धाज को 13 मैचों में मिली नौवीं हार के बाद टीम 10वें नंबर पर है।