मुंबई 21 जनवरी (कड़वा सत्य) निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी बंधन लाइफ इंश्योरेंस ने एक नई और योजना ‘बंधन लाइफ गारंटीड इनकम प्लान’ लॉन्च की है।
कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि यह प्लान अब भारत भर के बंधन बैंक की शाखाओं में उपलब्ध है। यह योजना न केवल पॉलिसीधारकों को जीवन बीमा सुरक्षा प्रदान करती है बल्कि पहले महीने से ही सुनिश्चित आय का लाभ देती है, जिससे यह अल्पकालिक आवश्यकताओं और दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्यों दोनों के लिए उपयुक्त बनती है।