नयी दिल्ली 01 फरवरी (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट को ‘रामराज्य के विज़न’ और विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का बजट बताया है और कहा है कि यह बजट भारतीय अर्थव्यवस्था को उज्ज्वल भविष्य की ओर आगे बढ़ायेगा।
श्री नड्डा ने संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये अंतरिम बजट पर पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह कहा और इसके लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण के प्रति आभार प्रकट किया।