नयी दिल्ली, 28 जनवरी (कड़वा सत्य) वर्ल्ड ट्रेड सेंटर्स (डब्ल्यूटीसी) बिजनेस एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को केंद्रीय बजट 2025 में शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए सुझावों की एक व्यापक सूची प्रस्तुत की है जिसमें शिक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के प्रशिक्षण में निवेश करने वाली कंपनियों के लिए आकर्षक कर प्रोत्साहन प्रदान करने और युवाओं को उद्योग-प्रासंगिक अनुभव प्रदान करने के लिए कार्य से जुड़े शिक्षण कार्यक्रमों का विस्तार करने की सिफारिश भी है।
एसोसिएशन ने प्रौद्योगिकी को समन्वित करने तथा उद्योग एवं अकादमिक संस्थानों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने जैसे कई सुझाव दिए हैं ।