नयी दिल्ली, 23 जुलाई (कड़वा सत्य) अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि मंगलवार को संसद में पेश आम बजट 2024-25 युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिये बहुत हितकारी साबित होगा।
श्रीमती पटेल ने यहां संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि बजट में युवाओं का बहुत ध्यान रखा गया है। उन्होंने बड़ी संख्या में युवाओं को बड़ी-बड़ी कंपनियों में इन्टर्नशिप करायी जायेगी। बीस लाख युवाओं का कौशल विकास किया जायेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा 10 लाख रुपये तक ऋण लेने पर तीन प्रतिशत की छूट दी जायेगी।