नयी दिल्ली, 27 जनवरी (कड़वा सत्य) सोने के वैश्विक बाजार की निगह रखने वाले संगठन वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) ने आगामी बजट में सोने पर आयात शुल्क में किसी प्रकार की बढ़ोतरी न करने की सिफारिश की है और आगाह किया है कि शुल्क बढ़ने का उद्योग तथा अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।
डब्ल्यूजीसी के क्षेत्रीय मुख्य अधिशासी अधिकारी (सीईओ ) जैन ने सोने पर शुल्क में पिछले कमी सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने वाला फैसला बताते हुए सोमवार को कहा, “आगामी बजट में आयात शुल्क में किसी भी वृद्धि का प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, जिससे तस्करी में वृद्धि, घरेलू सोने की कीमतों में वृद्धि और उद्योग को पीछे धकेलना पड़ सकता है।”