नयी दिल्ली, 01 फरवरी (कड़वा सत्य) नागर विमानन मंत्री के मोहन नायडू ने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट को सरकार का ‘मास्टर स्ट्रोक’ करार देते हुये कहा कि इस पर कहने के लिये विपक्ष के पास कुछ नहीं है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के शनिवार को संसद में अपना आठवां और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया।
श्री नायडू ने संसद भवन परिसर में बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि सरकार ने बजट के रूप में ‘मास्टर स्ट्रोक’ लगाया है। सरकार ने बजट पर कुछ कहने का विपक्ष को मौका ही नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि यह मध्यम वर्ग और आम आदमी का हितैषी बजट है।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि यह सभी वर्गों का ख्याल रखने वाला बजट है। इसमें मध्यम वर्ग को राहत देने के खास प्रावधान किये गये हैं। बजट में कृषि और शिक्षा के विकास के लिये समुचित धन की व्यवस्था की गयी है।
श्रवण,
कड़वा सत्य