बडौदा 28 अक्टूबर (कड़वा सत्य) कप्तान क्रुणाल पंड्या (119 और एक विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन तथा निनाद राठवा (छह विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर बडौदा ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले के तीसरे दिन सोमवार को ओडिशा को 98 रनों से हरा दिया है।
इससे पहले आज बडौदा ने कल के छह विकेट पर 354 रन से आगे खेला शुरु किया। टीम ने स्कोर में 102 रनों का इजाफा करते हुए अपने चार विकेट गवां दिये। आज क्रुणाल पंड्या ने अपन शतक पूरा किया। उन्होंने 15 चौके और चार छक्के लगाते हुए (119) रनों की पारी खेली। दिन का पहला विकेट निनाद राठवा (10) के रूप में गिरा। मितेश पटेल (6), महेश पिठिया (36) और आकाश सिंह शून्य पर आउट हुये। बदौडा ने 128.4 ओवर में 456 रनों का विशाल स्कोर बनाकर कर ओडिशा की पहली पारी के आधार पर 263 रनों की बढ़त ले ली।