मुंबई, 05 सितंबर (कड़वा सत्य )डॉक्टर दीपाली पाटिल एवं डॉक्टर विनेश सावंत की आवाज़ में बम बम लहरी और साईं से नजरें मिली रिलीज हो गया है।
मुम्बई में अब त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है, जल्द ही मुम्बई, सहित महाराष्ट्र, गुजरात सहित तमाम इलाकों में सुप्रसिद्ध गणपति पूजन की शुरुआत होने वाली है। अभी भी दही हांडी का त्योहार चारों तरफ हंसी खुशी मनाया जा रहा है । ऐसे त्योहारी सीजन में मुम्बई में आज शिक्षक दिवस के पावन मौके पर रेड रिबन एंटरटेंनमेंट के बैनर तले दो भक्ति एलबम रिलीज किया गया।
सुप्रसिद्ध गायिका डॉक्टर दीपाली पाटिल और लक्ष्मी नारायण की आवाज़ में बम बम लहरी रिलीज किया गया,जिसके गीत और संगीत लक्ष्मी नारायण ने बनाया है। वहीं दूसरी ओर डॉक्टर विनेश सावंत की आवाज़ में साईं से नजरें मिली भी रिलीज़ किया गया जिसका गीत संगीत भी लक्ष्मी नारायण ने ही बनाया है ।
कड़वा सत्य