महाकुंभ नगर 02 फरवरी (कड़वा सत्य) महाकुंभ में बसंत पंचमी के अवसर पर गंगा,यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में रविवार को लाखों लुओं ने आस्था की डुबकी लगायी। यद्यपि बसंती पंचमी अमृत स्नान पर्व सोमवार को ब्रहृम मुहुर्त से शुरु होगा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आज दोपहर 12 बजे तक 88 लाख 83 हजार लु संगम में स्नान कर चुके थे जिसमें दस लाख कल्पवासी भी शामिल हैं। इन्हे मिला कर महाकुंभ में 33 करोड़ 61 लाख से अधिक लु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ के तीसरे स्नान पर्व बसंत पंचमी में सोमवार को करोड़ों लुओ के संगम स्नान का अनुमान है।
बसंत पंचमी के अवसर पर सभी 13 अखाड़ाें के संत त्रिवेणी में स्नान ध्यान करेंगे। महानिर्माणी अखाड़ा सबसे पहले सुबह पांच बजे स्नान करेगा जिनके साथ अटल अखाड़ा के संत भी स्नान करेंगे। बाद में निरंजनी, आनंद अखाड़ा,जूना आवाहन और अग्नि अखाड़ा,निर्वाणी अनि,दिगम्बर अनि,निर्मोही अनि,नया उदासीन,बड़ा उदासीन अखाड़े क्रम से स्नान ध्यान करेंगे।
स्नान पर्व पर सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किये गये हैं। मेला क्षेत्र समेत समूचे प्रयागराज में दो फरवरी को वाहनो का प्रवेश बंद रहेगा जबकि मेला क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन के लिये ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जायेगी। स्नान पर्व पर कोई वीआईपी प्रोटोकाल नहीं होगा। बसंत पंचमी स्नान पर्व के बाद अखाड़े अपने गंतव्य की ओर रवाना होने लगेंगे।
कड़वा सत्य