जगदलपुर, 03 मई (कड़वा सत्य) छत्तीसगढ़ के बस्तर के पांच बेटियों ने महिला सीनियर क्रिकेट 23 में अपना विशेष स्थान बनाया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा बीते 07 अप्रैल को महिला क्रिकेटरों का ट्रायल लिया गया था। ट्रायल में छत्तीसगढ़ स्टेट के सभी जिलो के खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया था। जिसमें बस्तर जिले के महिलाओं ने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित कर महक नायक, मानसी गोंड, भूमिका चिपानी, झरना देवांगन, आस्था सिंह ने अपना स्थान छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट द्वारा बनाई गई जोन के टीम में बनाया। यह सभी खिलाडियों को रायपुर में 4 मई को अपनी उपस्थिति देना है। जहां उन्हे केम्प में शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर एलिट ग्रुप के प्रतियोगिता में भाग लेना है।