नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (कड़वा सत्य) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जिन बस मार्शलों और नागरिक सुरक्षा स्वयसेवकों को नौकरी से निकाला था सरकार उन्हें दोबारा बहाल कर रही है और आने वाले चार महीनों में उन्हें प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े कामों में लगाया जाएगा।
सुश्री आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर आज कहा, “दिल्लीवालों के बेटे केजरीवाल ने एक बार फिर अपना वादा निभाया है, भाजपा ने जिन बस मार्शलों और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को नौकरी से निकाला था, दिल्ली सरकार उन्हें दोबारा बहाल कर रही है। आने वाले चार महीनों में उन्हें प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े कामों में लगाया जाएगा। सभी बस मार्शलों को बधाई, उनसे यह भी वादा है कि चार महीने के बाद भी उनको स्थायी तौर पर रोज़गार देने का रास्ता निकाला जायेगा। आज अरविंद केजरीवाल ने दिखा दिया कि किसी-न-किसी तरीक़े से वह दिल्लीवालों के काम करवा कर ही चैन लेते हैं।”