नेपियर 23 दिसंबर (कड़वा सत्य) शोरिफ़ुल इस्लाम (22 रन पर तीन विकेट),तंजीम हसन साकिब (14 रन पर तीन विकेट) और सौम्य सरकार (18 रन पर तीन विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी की मदद से बांग्लादेश ने शनिवार को श्रृखंला का तीसरा और अंतिम एक दिवसीय एक तरफा अंदाज में नौ विकेट से जीत कर न्यूजीलैंड के क्वीन स्वीप के इरादे को विफल कर दिया।
मैक्लीन पार्क में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 31.4 ओवर में 98 रन बनाये। मात्र 99 रन के विजय लक्ष्य को बांग्लादेश ने एक विकेट खोकर 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया। बांग्लादेश की पेस बैट्री के सामने मेजबान टीम आज आत्मसमर्पण की मुद्रा में नजर आयी। सलामी बल्लेबाज विल यंग (26) ने अपनी टीम के लिये बल्ले से सर्वाधिक योगदान दिया जबकि टॉम लेथम (21) ने भी कुछ देर विकेट पर बिता कर खतरनाक गेंदबाजी का सामना किया। न्यूजीलैंड के छह खिलाड़ी तो अपने निजी स्कोर को दहाई के अंक तक भी पहुंचाने में असफल रहे।
जवाबी लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही जब सौम्य सरकार मात्र चार रन पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गये मगर बाद में अनामुल हक ((37) और कप्तान नजमुल शांतो (51) ने तेज रफ्तार से 69 रन जोड़ कर जीत की ओर कदम बढ़ा दिये। अनामुल विलियम ओरूर्क की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गये जबकि नये बल्लेबाज लिटन कुमार दास (एक नाबाद) ने कप्तान के साथ मिलकर जीत की औपचारिकता को निभाया।
इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। विल यंग को मैन आफ द सीरीज के सम्मान से नवाजा गया वहीं तंजीम हसन साकिब प्लेयर आफ द मैच घोषित किये गये।
प्रदीप