नयी दिल्ली, 06 मार्च ( ) जल शक्ति मंत्रालय ने बांधों के लिए अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र आईसीईडी की स्थापना के लिए भारतीय विज्ञान संस्थान भारतीय विज्ञान संस्था (आईआईएससी) बेंगलुरु के साथ समझौता किया है।
आधिकारिक सूचना के अनुसार आईसीईडी बांध सुरक्षा को लेकर सामने आ रही नयी चुनौतियों के समाधान के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान कर इन चुनौतियों से निपटने की दिशा में काम करेगा। समझौते के अनुसार आईसीईडी जल शक्ति मंत्रालय की तकनीकी शाखा के रूप में कार्य करेगा और देश तथा विदेश में बांध मालिकों के लिए विशेष तकनीकी सहायता प्रदान करेगा।