नई दिल्ली, 01 अगस्त (कड़वा सत्य) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने गुरुवार को यहां लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
श्री बागड़े बुधवार को राज्यपाल पद की शपथ लेने के बाद गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचे और उन्होंने श्री बिरला से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों ने संसदीय परम्पराओं से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इसी तरह उन्होंने श्री अमित शाह से मुलाकात की। श्री बागडे की शिष्टाचार भेंट थी।