दिल्ली, 20 अगस्त (कड़वा सत्य) सरकार ने भारतीय वन सेवा के अधिकारी एवं कृषि एवं किसान मंत्रालय में संयुक्त सचिव प्रिय रंजन को राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (एनएचबी) के प्रबंध निदेशक पद पर अतिरिक्त प्रभार की अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा मंगलवार को जारी एक परिपत्र के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति ने वन सेवा के 1998 बैच के राजस्थान कैडर के अधिकारी श्री रंजन को एनएचबी के प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार की अवधि के प्रभावी तिथि से बढ़ाए जाने के मंत्रालय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।