नयी दिल्ली 28 मई (कड़वा सत्य) आर्थिक संकटों का समाना कर रहे एडटेक प्लेटफॉर्म बायजूस ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वह अपने नकदी प्रवाह और भविष्य में धन की उपलब्धता के आधार पर उनके वेतन और अन्य वैधानिक बकाया का भुगतान कर देगी।
हाल ही में टाउनहॉल चर्चा के दौरान बायजूस के संस्थापक बायजू रवींद्रन ने यह आश्वासन दिया है। कंपनी के एक अधिकारी ने इस संबंध में कहा कि 15-30 जून के बीच सक्रिय कर्मचारियों के फरवरी और मार्च के बकाया वेतन का भुगतान किया जा सकता है लेकिन विपरीत परिस्थिति में भी 8 जुलाई तक भुगतान हो जायेगा। कर्मचारियों को यह भी आश्वासन दिया गया है कि अगले छह महीनों के लिए मासिक वेतन क्रेडिट में कोई व्यवधान नहीं होगा। वैधानिक अनुपालन के संबंध में कहा गया है कि स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) और फॉर्म 16 जमा करने से पहले मंजूरी दे दी जाएगी। कंपनी ने टीडीएस जमा करने में देरी की है और पिछले साल अप्रैल से अपने अधिकांश कर्मचारियों के लिए आयकर (आईटी) विभाग के साथ आवश्यक फाइलिंग करने में विफल रही है।