मेलबर्न 26 दिसंबर (कड़वा सत्य) ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को बारिश से बाधित दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन फेंके गये 66 ओवरों मे तीन विकेट पर 187 रन बनाये।
इससे पहले तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में आज पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में तीन विकेट पर 187 रन बनाए। खेल समाप्त होने समय मार्नस लाबुशेन 44 रन और ट्रेविस हेड नौ रन बनाकर नाबाद थे।