नयी दिल्ली 26 जून (कड़वा सत्य) बाल रंगमंच की संस्था सेंटर आफ थियेटर आर्ट एंड चाइल्ड डवलपमेंट – उड़ान के “बाल रंग महोत्सव” में बच्चों ने नाटकों के मंचन से सामाजिक बुराइयों और समस्याओं को उजागर किया है।
उड़ान ने बुधवार को यहां बताया कि महोत्सव में प्रख्यात रंगकर्मी टुटेजा के दिशा निर्देशन और संयोजन में छह नाटकों का मंचन किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी अभिनय प्रतिभा से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। बच्चों की प्रतिभा देख दर्शक गदगद हो गये और नाटकों के मंचन के काफी देर बाद तक अपनी कुर्सियों पर जमे रहे।