श्रीनगर, 14 सितंबर (कड़वा सत्य) सुरक्षा बलों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बा ूला जिले में मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें से दो के पाकिस्तानी होने का संदेह है।
सेना ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह अभियान “काफी महत्वपूर्ण” है। यह अभियान कश्मीर घाटी में शांति भंग करने के उद्देश्य से पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को विफल करने में सुरक्षा बलों की एक बड़ी “सफलता” को दर्शाता है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर एक दशक में बाद बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। केंद्र शासित प्रदेश में 18 सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे।
सेना की 10 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडर ब्रिगेडियर कन्नोथ ने उत्तरी कश्मीर में अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से उन्हें बा ूला जिले के क्रेरी के सामान्य इलाके में अज्ञात आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में जानकारी मिल रही थी। उन्होंने कहा, “कल, हमें खुफिया एजेंसियों से चेक टप्पर के सामान्य इलाके में कुछ अज्ञात आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में विशिष्ट खुफिया जानकारी मिली थी। तदनुसार सेना, जम्मू- कश्मीर पुलिस, एसओजी (विशेष अभियान समूह) और एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) की एक संयुक्त टीम को 22.15 बजे जुटाया गया था।” इस दौरान ब्रिगेडियर कन्नोथ के साथ बा ूला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद जैद भी मौजूद थे। सेना अधिकारी ने कहा कि जब संयुक्त दल और कॉलम घेराबंदी करने कर रहे थे, तो वहां एक इमारत में छिपे आतंकवादियों ने रात करीब 11.15 बजे गोलीबारी शुरू की।
अधिकारी ने कहा, “मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया। घेराबंदी कड़ी कर दी गई और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए। आतंकवादियों ने रात भर हमारे सैनिकों पर भारी गोलीबारी जारी रखी, जिसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया। अभियान सुबह तक जारी रहा और हमारे सैनिकों ने बहुत ही पेशेवर तरीके से आतंकवादियों से मुकाबला किया तथा नागरिकों की जान या संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचाए बिना उन्हें मार गिराया।” उन्होंने कहा कि अभियान में तीन कट्टर आतंकवादियों को मार गिराया गया और बड़ी मात्रा में युद्ध जैसे सामान ब द किए गए हैं।
आतंकवादियों की पहचान की हालांकि पुष्टि अभी तक नहीं हुयी है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि शुरुआती संकेतों से पता चलता है कि उनमें से दो पाकिस्तानी नागरिक हो सकते हैं।
संतोष अशोक
कड़वा सत्य