नयी दिल्ली, 24 सितंबर (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि एक तरफ जहां ‘आप’ सरकार दिल्ली में 200 यूनिट और पंजाब में 300 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दोस्त अडानी को बिजली के नाम पर जनता से लूट की खुली छूट दे रहे हैं।
‘आप’ राज्यसभा सांसद सिंह ने आज संवाददाताओं से कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार बिजली के नाम पर पूरे देश में संगठित और सुनियोजित तरीके से जनता को लूट रही है। श्री केजरीवाल ने दिल्ली में 200 यूनिट बिजली मुफ्त मुहैया कराया है और पंजाब सरकार भी 300 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है। एक तरफ जहां ‘आप’ सरकारें अपनी जनता को मुफ्त बिजली दे रही हैं वहीं दूसरी तरफ भाजपा बिजली के नाम पर खुली लूट कर रही है, जनता की जेब काट रही है।