नयी दिल्ली 08 अप्रैल (कड़वा सत्य) लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को चैत्र शुक्लादि, उगाडी, गुड़ी पड़वा और चेती चाँद की पूर्व संध्या पर देशवासियों शुभकामनाएं दीं।
श्री बिरला ने अपने संदेश में कहा, “चैत्र शुक्लादि, उगाडी, गुड़ी पड़वा और चेती चाँद की पूर्वसंध्या पर हार्दिक बधाई और शुभ कामनाएं। ये सभी भारत के प्रमुख त्योहार हैं, जो भारत की गौरवशाली संस्कृति और विविधताओं की रेखांकित करते हैं। ये त्योहार हमें मिलजुलकर रहने और समृद्धि तथा खुशहाली के पथ पर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा भी देते हैं।साथ ही, इनसे हमारी आध्यात्मिक एवं सामाजिक मान्यताएँ गहराई से जुड़ी हुई हैं।”