नयी दिल्ली 26 फ़रवरी (कड़वा सत्य) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मशहूर ग़ज़ल गायक पंकज उधास के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि यह भारतीय संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
श्री बिरला ने अपने शोक संदेश में कहा, “प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक पद्मश्री पंकज उधास जी का निधन बेहद दुःखद है। उनकी रूमानी आवाज़ ने ग़ज़ल गायकी को नए आयाम प्रदान किए। पंकज जी का निधन भारतीय संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ॐ शांति!”