नयी दिल्ली 02 जुलाई (कड़वा सत्य) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
श्री बिरला ने एक्स पर लिखा, “उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे में महिलाओं व बच्चों सहित बड़ी संख्या में लुओं की मृत्यु अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व शोक संतप्त परिजनों को इस आघात को सहन करने का संबल दें।हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”