पटना 01 जून (कड़वा सत्य) बिहार में सातवें एवं अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, जहानाबाद, आरा, बक्सर, काराकाट और सासा (सु) संसदीय क्षेत्र में शनिवार को पहले चार घंटे यानी पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत लगभग 24.25 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन आठ लोकसभा सीटों के लिए पूर्वाह्न 11 बजे तक लगभग 24.25 प्रतिशत मतदान हुआ। काराकाट संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 27.92 प्रतिशत जबकि पटना साहिब में सबसे कम 19.33 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, नालंदा में 24.30 प्रतिशत, पाटलिपुत्र में 27.68 प्रतिशत, आरा में 21.19 प्रतिशत, बक्सर में 25.89 प्रतिशत, सासा में 22.09 प्रतिशत और जहानाबाद में 27.09 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।
भीषण गर्मी के बावजूद मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही है। विशेषकर महिला मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह है। वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रही हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद वह अपने गांव परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए पहुंचे। बिहार के ग् ीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नालंदा में मतदान किया। पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। इसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पुत्र तेजप्रताप यादव एवं तेजस्वी प्रसाद यादव, पुत्री मीसा भारती एवं रोहिणी आचार्य ने पटना के एक मतदान केंद्र पर वोटिंग की।
वहीं, पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र के मसौढ़ी स्थित सरपरसा गांव के मतदान केंद्र संख्या-267 पर रोड, स्कूल और पुल नहीं होने के कारण 700 से अधिक मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) भरत सोनी समेत अन्य कई पदाधिकारी लोगों को समझाने के प्रयास में जुटे हैं। इसी तरह बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शेरपुर में बूथ संख्या-99 पर सुबह से अबतक एक मतदाता ने वाेटिंग की। ग् ीणों ने पुल के मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है। इस दौरान काराकाट लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 172 पर सुबह से अब तक एक भी वोट नहीं पड़े हैं। ग् ीणों ने यहां रोड और पानी की समस्या को लेकर वोटिंग का बहिष्कार किया।
इस चरण के मतदान में 85 लाख एक हजार 620 पुरुष, 77 लाख दो हजार 559 महिला और 415 थर्ड जेंडर समेत कुल एक करोड़ 62 लाख चार हजार 594 मतदाता 16634 बूथों पर वोटिंग कर 12 महिला और 122 पुरुष समेत कुल 134 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
अंतिम चरण के चुनाव में केंद्रीय मंत्री आर. के. सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, कृपाल यादव और उपेंद्र कुशवाहा जैसे दिग्गज की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हैं। साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सबसे बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती अपनी पहली जीत के लिए तीसरी बार पाटलिपुत्र से संघर्ष कर रही हैं। भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार गायक अभिनेता पवन सिंह पहली बार काराकाट से चुनाव मैदान में हैं।
शिवा
कड़वा सत्य