नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (कड़वा सत्य) सरकार ने बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल तथा पूर्वोत्तर राज्यों को जोड़ने वाली एक बड़ी रेल परियोजना को मंजूरी दी है जिससे निवेशक आकर्षित होंगे और उन्हें रेल के साथ ही बंदरगाहों की भी कनेक्टिविटी उपलब्ध हो सकेगी।
सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह जानकारी। श्री वैष्णव ने कहा कि यह परियोजना 4553 करोड़ रुपए की है जिससे बिहार में कनेक्टिविटी को अभूतपूर्व मजबूती मिलेगी। इस परियोजना के तहत 286 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण किया जाना है।