नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने आज कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का खाता नही खुलेगा जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को बिहार में 40 और देश में 400 सीट मिलेगी।
श्री हुसैन ने ईद के मौके पर अपने निवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया के प्रतिनिधियों से बातचीत में यह बात कही और देश वासियों को ईद उल फितर की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। राजद के नेताओं द्वारा केंद्र में सत्ता में आने पर प्रधानमंत्री श्री मोदी और भाजपा के नेताओं को गिरफ्तार करने की धमकी पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर कहा कि राजद के नेताओं को अपनी फ़िक्र करनी चाहिए। पिछली बार राजद को ज़ीरो सीटें मिली थीं और उनके गठबंधन को एक सीट मिली थी।