चेन्नई, 11 जनवरी (कड़वा सत्य) चेन्नई में 13 से 19 जनवरी के बीच खेली जाने वाली बीआर आदित्यन आईटीएफ मेन्स एम25 फ्यूचर्स टेनिस में भारत समेत 14 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
एसडीएटी-टेनिस स्टेडियम में आयोजित 30 हजार अमेरिकी डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा फ्रांस, नीदरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, ग्रीस, जापान, यूक्रेन, चेक गणराज्य, उज़्बेकिस्तान, संयुक्त राज्य अमेरिका,मोरक्को, स्विट्जरलैंड, कजाकिस्तान, कोरिया और इंडोनेशिया के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।