नयी दिल्ली 17 जनवरी (कड़वा सत्य) लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पहली बार बीएमडब्ल्यू एक्स 1 लॉन्ग व्हीलबेस ऑल इलेक्ट्रिक लाँच करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 49 लाख रुपये है।
कंपनी ने यहां इसे लाँच करते हुये कहा कि स्थानीय रूप से निर्मित बीएमब्ल्यू एक्स 1 लॉन्ग व्हीलबेस ऑल इलेक्ट्रिक पूरे भारत में डीलरशिप पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है। चेन्नई में निर्मित यह मॉडल भारत में बनने वाला ब्रांड का पहला इलेक्ट्रिक वाहन है।