नयी दिल्ली 31 अगस्त (कड़वा सत्य) टेक-इनेबल्ड सर्विसेस पार्टनर और वीज़ा प्रोसेसिंग एवं कांसुलर सेवायें प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी बीएलएस इंटरनेशनल ने खेल विशेषकर गोल्फ के प्रबंधन में कदम रखने के उद्देश्य से एसएलडब्ल्यू मीडिया में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक शेयर खरीद समझौता करने की शनिवार को घोषणा की।
बीएसएल इंटरनेशनल के संयुक्त प्रबंध निदेशक शिखर अग्रवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुये कहा कि इस संबंध में एक निश्चित करार पर हस्ताक्षर किए गये हैं। यह सौदा 80.24 लाख रुपये किया गया है। एसएलडब्ल्यू मीडिया एक प्रमुख खेल प्रबंधन कंपनी है, जिसे गोल्फ़ इंडस्ट्री में दो दशकों से अधिक का अनुभव है।