नयी दिल्ली 22 अक्टूबर (कड़वा सत्य) सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने मंगलवार को कई नई पेशकश और पहल शुरू की जिसमें स्पैम ब्लॉकर्स से लेकर ऑटोमेटेड सिम कियोस्क और डायरेक्ट-टू-डिवाइस सेवाएँ शामिल हैं। इसके साथ ही बीएसएनएल ने मेड इन इंडिया उपकरण और बीएसएनएल की तकनीकी विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए सीडैक के साथ साझेदारी में खनन कार्यों के लिए कम विलंबता वाली 5जी कनेक्टिविटी भी शुरू की।
संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कुल 7 नई सेवाओं का शुभारंभ किया और बीएसएनएल के नये प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल के स्पैम-ब्लॉकिंग समाधान स्वचालित रूप से फ़िशिंग प्रयासों और दुर्भावनापूर्ण एसएमएस को फ़िल्टर करते हैं और टेलीकॉम के उपयोगकर्ताओं के लिए एक सुरक्षित संचार वातावरण बनाने का लक्ष्य रखते हैं।