दुर्ग 26 जुलाई (कड़वा सत्य) छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने दैनिक उत्पादन का नया रिकाॅर्ड बनाया है।
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के माॅडेक्स इकाई स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) ने दैनिक उत्पादन का एक और नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 24 जुलाई 2024 को 38 हीट (6222 टन) ब्लूम कास्टिंग का उत्पादन रिकाॅर्ड दर्ज किया। गत 22 दिसम्बर 2022 को दर्ज 36 हीट (5989 टन) ब्लूम कास्टिंग के पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकाॅर्ड को पार कर अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकाॅर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की है।