नयी दिल्ली 19 जुलाई (कड़वा सत्य) देश की प्रीमियर एकीकृत ऊर्जा कंपनी भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 10,550.88 करोड़ रुपये के मुक़ाबले 71.4 प्रतिशत घटकर 3,014.77 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि बीपीसीएल को वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में 3,014.77 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही के 10,550.88 करोड़ रुपये की तुलना में 71.4 प्रतिशत कम है। इसी तरह आलोच्य अवधि में उसकी परिचालन से प्राप्त राजस्व 1,28,256.65 करोड़ रुपये से 0.12 प्रतिशत कम होकर 1,28,103.36 करोड़ रुपये पा आ गया।