मुम्बई 20 जून (कड़वा सत्य) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2024-25 के लिए बंगलादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के होने वाले बहुप्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र के कार्यक्रम की गुरुवार को घोषणा कर दी।
बीसीसीआई की घोषणा के अनुसार यह सत्र सितंबर में शुरू होगा। सत्र के पहले हिस्से में भारतीय टीम बंगलादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला और इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जायेगी। चेन्नई में 19 सितंबर से पहला टेस्ट तथा 27 सितंबर से कानपुर में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद तीन टी-20 मैच धर्मशाला, दिल्ली और हैदराबाद में खेले जाएंगे।